बैंक पर नहीं पड़ेगा पहलगाम आतंकी हमले का असर, जम्मू कश्मीर बैंक सीईओ का बयान

Jammu Kashmir: Pahalgam terrorist attack will not affect the bank, statement of J&K Bank CEO, India ADB appeal against Pakistan, india want adb action pakistan, asian development bank, india vs pakistan, pahalgam terror attack- #india, #JammuAndKashmir, #jammukashmir, #LatestNews, #Bank, #pahalgam, #terror, #TerrorAttack, #IndiaNews

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर बैंक के एमडी और सीईओ अमिताव चटर्जी ने सोमवार 5 मई को कहा कि पहलगाम हमले का असर स्थानीय अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है, लेकिन उनके बैंक पर इसका ज्यादा नहीं पड़ेगा, क्योंकि पर्यटन उद्योग में बैंक का निवेश कुल पोर्टफोलियो का करीब एक फीसदी ही है। इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। Jammu Kashmir:

Read Also: कटिहार में कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर… 8 की मौत, 2 लोग घायल

अमिताव चटर्जी ने कहा कि ये समझदारी की बात है कि हमने पहले ही ये आकलन कर लिया है। इसका एक हिस्सा सीदा असर है। जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग से जुड़ा कुल निवेश हमारे कुल पोर्टफोलियो का केव एक फीसदी है। चटर्जी ने पीटीआई वीडियो से कहा कि सीधा असर नाममात्र का होगा, भले ही वो हो। उन्होंने कहा कि पहले भी देखा गया है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में लोग आमतौर पर अपने कर्ज पर डिफॉल्ट नहीं करना चाहते हैं।

Read Also: हुबली-विजयपुरा राजमार्ग पर कार और लॉरी की टक्कर, 5 लोगों की मौत

जम्मू कश्मीर बैंक ने सोमवार को बताया कि 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से ज्यादा घटकर 584.54 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में ये 638.67 करोड़ रुपये था। बैंक की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, क्रमिक आधार पर वित्त वर्ष 2024-25 की पिछली दिसंबर तिमाही के 531.51 करोड़ रुपये की तुलना में इसका शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़ा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *