Jammu Kashmir: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गाड़ियों की चेकिंग के लिए जगह-जगह चौकियां बनाई गईं है। कश्मीर के टॉप पुलिस अधिकारी ने घाटी में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार 3 सितंबर को सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
Read Also: 19 साल की लड़की से 5 लोगों ने किया गैंग रेप, 4 गिरफ्तार 1 फरार
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए कश्मीर जोन के आईजी वी. के. बिरदी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कश्मीर जोन के सीनियर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में घाटी के सभी रेंज उप महानिरीक्षकों और जिलों के सीनियर पुलिस अधीक्षकों ने हिस्सा लिया। जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन फेज में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।