Crime News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक दलित युवती के साथ गैंग रेप के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है जबकि एक की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (वुमेन क्राइम सेल) प्रियंका कुमावत ने बताया कि पीड़िता की ओर से बुधवार 4 सितंबर को महिला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वारदात 28 अगस्त की है। Crime News
Read Also: Kolkata Rape-Murder Case: पीड़िता के माता-पिता का आरोप, रिश्वत देकर मामला दबाने की कोशिश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दर्ज शिकायत के मुताबिक, उन्नीस साल की लड़की ने पांच युवकों पर उसे नशीला पदार्थ देकर उसके साथ गैंग रेप करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इस में पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
Read Also: दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर, IMD ने दी जलभराव की चेतावनी
SP प्रियंका कुमावत ने बताया परिवादी ने हमें रिपोर्ट दी और हमें ये बताया कि 28 तारीख को उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई है, जिसमें पांच लोगों के नाम हैं, पांच लोगों ने उसके साथ गैंगरेप की थी। पुलिस की तरफ से इसमें तुरंत संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें गैंगरेप और एससी-एसटी धाराओं के अंदर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी तफ्तीश एसपी सिटी राजीव द्वारा की जा रही है और जो उसमें हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों नामजद मुलजिम में से 4 को डिटेन भी कर लिया है, पांचवें की भी तलाश जारी है।