Jammu Kashmir: जम्मू में बारिश का कहर, मकान गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत

Jammu Kashmir:

Jammu Kashmir: जम्मू क्षेत्र में बुधवार को दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण एक मकान के ढह जाने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि एक बाढ़ग्रस्त गांव में 40 लोग फंस गए।Jammu Kashmir:

अधिकारियों ने ये जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदियों, नालों और छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जो खतरे के निशान के करीब या उससे ऊपर बह रही हैं, जबकि उधमपुर और बनिहाल के बीच कई जगह भूस्खलन होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें दूसरे दिन भी बंद रहीं।उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के राजौरी जिले के सुंदरबनी के कांगड़ी गांव में बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह जाने से मां-बेटी की मौत हो गई। दोनों के शव मलबे से निकाले गए और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए। Jammu Kashmir

Read also- पंजाब में आसमानी आफत से बुरा हाल, सेना ने बाढ़ प्रभावित फिरोजपुर में तेज किया बचाव कार्य

अधिकारियों ने बताया कि चेनाब नदी में उफान के कारण अखनूर के गरखल गांव में कम से कम 40 लोग फंस गए हैं।चेनाब नदी आज सुबह निकासी स्तर 42 फुट से चार फुट ऊपर बह रही थी।उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की टीम लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गांव पहुंच गई हैं।अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे जम्मू में तवी नदी में जलस्तर 15 फुट दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जम्मू के भगवती नगर के पास चौथे तवी पुल को एहतियात के तौर पर मंगलवार देर शाम वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। Jammu Kashmir

Read also- Virat Kohli: बेंगलुरू भगदड़ पर छलका विराट कोहली का दर्द, बोले- सबसे खुशी का पल दर्दनाक बना

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुछ संवेदनशील स्थानों पर बादल फटने, अचानक बाढ़, भूस्खलन और जलजमाव की संभावना है।’’उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में रात भर भारी बारिश दर्ज की गई, जिसमें रियासी में सुबह सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक 203 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद कटरा (193 मिलीमीटर), रामबन में बटोटे (157.3 मिलीमीटर), डोडा (114 मिलीमीटर), बनिहाल (95 मिलीमीटर), जम्मू (81 मिलीमीटर), रामबन (82 मिलीमीटर), राजौरी (57.4 मिलीमीटर) और किश्तवाड़ (50 मिलीमीटर) का स्थान रहा।यातायात विभाग के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड, जम्मू-श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, जम्मू-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने और पहाड़ों से पत्थर गिरने के बाद इन्हें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। Jammu Kashmi

विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम में सुधार और बहाली का काम पूरा होने तक इन सड़कों पर यात्रा न करें।’जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में उन्होंने कहा कि उधमपुर के थराड में मार्ग के ऊपरी हिस्से में सड़क धंस गई है, जबकि कई जगहों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की खबरें आई हैं, जिससे दूसरे दिन भी यातायात स्थगित रहा।पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों को जम्मू में नदी के तट से सटे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना देने के लिए जनसंवाद प्रणाली का उपयोग करते देखा गया। Jammu Kashmi

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *