अनुच्छेद 370 पर फैसले में जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार नहीं – फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला अध्यक्ष नेशनल कॉन्फ्रेंस: पता नहीं नेहरू जी के खिलाफ इन लोगों को क्यों इतना वेनम है। नेहरू जिम्मेदार नहीं हैं। जब ये आर्टिकल आया था उस वक्त सरदार पटेल साहब थे यहां पर, नेहरू तो खुद अमेरिका में था और कैबिनेट की मीटिंग में श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी थे, उस वक्त इसका फैसला किया गया।”

“देखिए वो 370 का जो ये मामला है शुरू से इनके हाथ में था जो संघ है उसमें ये पहले से ही था कि हम इसको हटाएंगे इसको 70 साल लग गए। आगे देखिए क्या होता है।हम तो चाहते है चुनाव, हम तो उम्मीद यही करते थे कि अगर सुप्रीम कोर्ट जो है 370 को हटाता है और साथ-साथ इनसे ये भी कहे फोरन चुनाव कराओ। सुप्रीम कोर्ट ने तो सितंबर तक का वक्त दे दिया है कमाल देखिए। क्या फायदा? स्टेटहूड का भी कहा व फिर बात करेंगे। न्याय कहां?”

Read also-एक्ट्रेस शमिता शेट्टी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए -वीडियो वायरल

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने के लिए जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि जब ये अनुच्छेद आया था तो उस समय बैठक में सरदार पटेल साहब और श्यामाप्रसाद मुखर्जी थे। नेहरू उस समय देश से बाहर अमेरिका में थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में कहा था कि कश्मीर समस्या के लिए देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जिम्मेदार हैं। समय से पहले युद्धविराम का आदेश देने और मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने की “गलतियों” की ओर इशारा करते हुए उन्होंने ये बयान दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सरकार के फैसले को बरकरार रखा है।

(Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *