जेडीयू ने अखबार में उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उपलब्धियों के लिए धन्यवाद देने वाले विज्ञापन पर सवाल उठाए

Bihar News: जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने रविवार को अखबार में उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उपलब्धियों के लिए धन्यवाद देने वाले विज्ञापन पर सवाल उठाए।विज्ञापन में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीर है। लेकिन सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल बाकी दलों का कोई जिक्र नहीं है।नीरज कुमार ने कहा, “ये तो कमजोर आदमी बोलता है। काम तो बोलता है मेेरा। विज्ञापन देना पड़ा, विज्ञापन में भी गड़बड़ी है। महागठबंधन परिवार लिखा है, इसमें कांग्रेस, सीपीआई या सीपीआई (एम) का नाम क्यों नहीं है।”उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी नीतीश कुमार के नेतृत्व में अकेले उपलब्धियों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।

Raed also-दिल्ली के कालकाजी मंदिर में जागरण के दौरान भरभराकर गिरा स्टेज, 1 महिला की मौत, 17 घायल

नीरज कुमार, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड:  ये तो कमजोर आदमी बोलता है। काम तो बोलता है मेेरा। विज्ञापन देना पड़ा, विज्ञापन में भी गड़बड़ी है। महागठबंधन परिवार लिखा है, इसमें कांग्रेस, सीपीआई या सीपीआई (एम) का नाम क्यों नहीं है। ‘प्रण हमारा’ ये आप का ही घोषणापत्र है। आप नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट टू के आधार पर अपना विज्ञापन दे रहे हैं। आपको इस पर विज्ञापन लगाने की क्या जरूरत है? हमने जाति जनगणना पर एक विज्ञापन दिया था। आप बस हमारे साथ जा रहे थे। अब आप कह रहे हैं कि आपने ये किया। अब सभी मुद्दे जनता की अदालत में जाएंगे और सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

(SOURCE PTI )

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *