Jhadu Vastu Niyam: गलत समय पर झाड़ू लगाना घर को कर सकता हैं खाली

hadu Vastu Niyam , Jhadu Ke Niyam , where to keep broom in house , best direction to keep broom , when to buy broom ,

Jhadu Vastu Niyam: हर किसी के घर में झाडू का अहम रोल होता हैं.झाड़ू के बिना घर की साफ -सफाई करनी मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होती है.वैसे तो हर किसी के घर में रोजाना झाड़ू और पोछा लगता है क्योंकि ये घर की हाइजीन और परिवार के सदस्यों की सेहत को ठीक बनाए रखने के लिए काफी मदद करता हैं.कुछ लोग ऐसे होते है कि घर में झाड़ू लगाने के बाद झाड़ू को कहीं भी फेंक देते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे करने से आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है साथ ही घर – परिवार पर कई तरह की विपत्तियां आ सकती हैं.आइये जानते हैं इस आर्टिकल में झाड़ू को किस दिशा और कहा रखना चाहिए.

Read also- Gujarat News: गुजरात में काम कर रहे मजदूरों पर डंपर पलटा, एक बच्चे समेत 4 की मौत

घर में झाड़ू किस स्थान पर रखें- आपको बता दें कि घर में साफ – सफाई करने के बाद झाड़ू को दक्षिण और पश्चिम दिशा के की तरफ रखना अच्छा माना जाता हैं. झाड़ू को कभी भी किचन, रूम में नही रखनी चाहिए हमेशा झाड़ू को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां से वे दिखे ना. इस पर किसी की नजर नहीं पड़नी चाहिए. न ही ये पैर से लगनी चाहिए. साथ ही कभी भी झाड़ू को खड़ा नहीं रखना चाहिए. इसे फर्श पर गिरा कर ही रखें. अक्सर लोग झाड़ू रसोईघर में रख देते हैं, ये गलती आप न करें. साथ ही झाड़ू कभी टूटी और गंदी भी नहीं होनी चाहिए.

Read also- पेट्रोल- डीजल की नई लिस्ट हुई जारी, कीमतों में हुए ये बड़े बदलाव

कब लगानी चाहिए घर में झाड़ू- झाड़ू लगाने का भी सही समय होता है और सही समय पर झाड़ू लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है ऐसा भी कहा जाता है सही समय पर झाड़ू लगने से घर पर लक्ष्मी का प्रवेश होता है और घर में कठिन विपत्तियां भी नहीं आती है. आपको बता दें कि झाड़ू लगाने का सबसे सही समय है सुबह. सूर्योदय के साथ ही आपको घर में झाड़ू लगानी चाहिए. सूर्यास्त से कुछ समय पहले तक झाड़ू लगाई जा सकती है. कुछ लोग शाम में सूरज ढलने के बाद झाड़ू लगाते हैं, ऐसा करना अशुभ माना गया है.

सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना निषेध है. इसके साथ ही घर और पूजा घर की झाड़ू अलग-अलग होनी चाहिए. बेशक, आपके घर में काम वाली बाई या नौकर झाड़ू पोंछा करते हों, फिर भी घर के किसी सदस्य को सबसे पहली झाड़ू खुद लगानी चाहिए. झाड़ू लगाते समय मनस्मरण करते हुए कहना चाहिए कि मेरे घर की सारी नेगेटिव एनर्जी इस गंदगी के साथ बाहर जा रही है. हमारे घर से बीमारियां कचरे के साथ बाहर जा रही हैं. तनाव एवं समस्त परेशानियां बाहर निकल रही हैं

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *