Jhajjar: झज्जर शहर के प्रीति गार्डन में रोहतक लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर और बादली विधानसभा के धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे, जहां उनका झज्जर विधायक गीता भुक्कल और बादली विधायक कुलदीप वत्स द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । रोहतक लोकसभा में विजयी बनाने पर दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है ।
Read Also: Mumbai: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक और मुकदमा दर्ज, राजस्थान से एक व्यक्ति गिरफ्तार
झज्जर पहुंचे लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने CM नायब सिंह सैनी के संविधान बदलने को लेकर कांग्रेस द्वारा बोले गए झूठ के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा मैं सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने अपना मत मुझे दिया और बाबा साहब द्वारा निर्मित देश के संविधान और देश के लोकतंत्र को बचाने का लोगों ने काम किया है और हर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों को बचाने का काम भी लोगों ने किया है। लेकिन अब BJP के लोगों की नियत सबके सामने आ चुकी है जैसी सरकार इन लोगों ने चलाने का काम किया है जिस प्रकार से सरकारी नौकरियों को खत्म करने का काम किया है और कौशल रोजगार के रूप में ठेकेदारी का काम करके युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और इन की नीयत दिख गई थी चुनाव से पहले इनकी नेताओं के बयान मोहन भागवत,अनंत कुमार हेगडे और बाकी नेताओं के बयान कि हम संविधान को खत्म करेंगे 400 पार का नारा इसलिए है तो कोई कसर बाकी नहीं बची थी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा मैं मुख्यमंत्री जी को कहना चाहता हूं देश के लोगों को नासमझ ना समझे, देश की जनता सबसे समझदार है और उन्होंने आपकी नीयत समझ ली पर वोट की चोट से आपकी उस नीयत को हराने का काम किया जो आप देश के संविधान के साथ खिलवाड़ करने की सोच रहे थे।
Read Also: T20 2024: कनाडा के साथ वॉश आउट के बावजूद ग्रुप में भारत की स्थिति मजबूत
विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर पूछे गए सवाल पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा देखिए यह तो हुड्डा साहब स्पष्ट कर चुके हैं कि पूर्णता सर्वे के आधार पर विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण किया जाएगा जैसे कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सर्वे और मेरिट के आधार पर टिकट वितरण किया, तभी लोकसभा चुनाव में 48 प्रतिशत वोट कांग्रेस पार्टी को आई है और हर सीट पर कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। कांग्रेस पार्टी आलाकमान ने सर्वे के आधार पर प्रदेश नेतृत्व को विश्वास में लेकर अच्छा टिकट वितरण हरियाणा में किया और विधानसभा चुनाव में भी अच्छा टिकट वितरण किया जाएगा और हरियाणा में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में और चौधरी उदयभान के अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

