(प्रदीप कुमार); झारखंड विधानसभा में सोरेन सरकार ने विश्वासमत हासिल किया है। 81 मेंबर्स वाली विधानसभा में सरकार के पक्ष में 48 वोट पड़े। इस दौरान बीजेपी ने वॉक आउट किया। विश्वासमत पर वोटिंग के बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद सीएम सोरेन ने ट्वीट कर लिखा है कि जीते हैं हम शान से। विपक्ष जलते रहे हमारे काम से।
इससे पहले मुख्यमंत्री सोरेन आज सुबह छत्तीसगढ़ से लौटे अपने सभी विधायकों को खुद बस से लेकर विधानसभा आए थे। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के सामने प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायक, महागठबंधन के विधायकों के छत्तीसगढ़ जाने और दुमका हत्याकांड का मुद्दा उठा रहे थे। सदन में सीएम सोरेन ने कहा कि हमने सब्जी, राशन और कपड़ा खरीदने की बातें सुनी थीं। बीजेपी तो विधायक खरीद रही है। बीजेपी के वॉकआउट पर सीएम सोरेन ने कहा कि विपक्ष इस प्रस्ताव को पूरा सुने। मैदान छोड़कर बाहर न जाए। मैं आंदोलनकारी का बेटा हूं। इनसे डरने वाला नहीं हूं। न डरा हूं और ना ही किसी को डराऊंगा।
सीएम सोरेन ने कहा बीजेपी राज्यों में गृहयुद्ध के हालात बना रही है झारखंड सरकार राज्य में 1932 का खतियान लागू करने की तैयारी में हैं। सीएम सोरेन ने कहा1932 का खतियान और ओबीसी के मामले में जल्द सरकार आगे बढ़ने वाली है। सदन में बीजेपी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सोरेन सरकार को घेरा। मुंडा ने कहा कि ना ही कोर्ट की ओर से,ना ही राज्यपाल ने बहुमत साबित करने को कहा, फिर सरकार विश्वासमत क्यों लाना चाहती है। बीते दिनों से सीएम विधायकों को लेकर जिस तरह से घूम रहे हैं। उससे लगता है कि उन्हें अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है। सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण में लगी है। राज्य की बेटियों पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Read also:प्रधानमंत्री मोदी से पीएम शेख हसीना करेंगी महत्त्वपूर्ण द्विपक्षीय वार्ता
बहरहाल सोरेन सरकार ने सदन में बहुमत साबित कर राजनीतिक लीड बनाने का दांव चल दिया है।दरअसल सीएम सोरेन की विधायक अयोग्यता मामले में चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के 11 दिन बाद भी राज्यपाल का कोई आदेश नहीं आया है,लेकिन राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है।ऐसे में सदन में बहुमत साबित कर सीएम सोरेन ने महागठबंधन विधायको की एकजुटता का संदेश दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

