Jharkhand IT Raid : झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच IT का बड़ा एक्शन सामने आया है.झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. आपको बता दें कि इसके अलावा रांची में 7 जगह और लोहनगरी जमेशेदपुर के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. इससे पहले 14 अक्टूबर को , जल जीवन मिशन में हुए घोटाला मामले को लेकर परिवर्तन निदेशालय की टीम ने हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह समेत विभाग के कई इंजीनियरों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
Read also – उर्वशी रौतेला अपनी ड्रेस को लेकर हुई ऊप्स मूमेंट का शिकार, वीडियो वायरल
ED ने भी की थी छापेमारी- आपको बता दें कि IT की रेड से पहले ED ने रेड की थी. रांची के रातू रोड स्थित इंद्रपुरी में विजय अग्रवाल नामक एक कारोबारी के घर पर छापेमारी की गई थी.वहीं मोरहाबादी इलाके के हरिहर सिंह रोड स्थित एक घर में भी छापेमारी की गई थी. यह छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए घोटाले से जुड़ी थी. ईडी ने रांची में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर समेत कई विभाग के इंजीनियर्स के ठिकानों पर रेड की थी.
Read also- हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं
कब है विधानसभा चुनाव? विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है.इसी बीच IT ने ये बड़ा एक्शन लिया है. झारखंड की 81 सीट पर दो चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण की 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी के बाद 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.
