(अंशिका राणा)- BIGG BOSS OTT PLATFORM 2- बिग बॉस ओटीटी 2 की दूसरी कप्तान जिया शंकर ने 3 घंटे तक कैप्टेंसी टास्क खेला और खुद को साबित करके दिखाया। बिग बॉस में कच्चे निम्बू के नाम से जाने वाली जिया शंकर ने हाल ही में कैप्टेंसी टास्क में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक बनाकर उभारा हैं।
दरसल जिया को कप्तानी का टास्क देते हुए बिग बॉस ने अन्य कंटेस्टेंट्स को चैलेंज दिया कि वो जिया को कुर्सी से उठाकर दिखआए। बेबिका ने जिया को उकसाने की कोशिश की तो जिया भी एक शेरनी की तरह जवाब देती नजर आई।
बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स रोज नए और दिलचस्प टास्क लेकर आते हैं। इन टास्क के चलते कप्तानी को बरकरार रख पाना बहुत मुश्किल होता है। इससे पहले बिग बॉस ने जद हदीद और फुकरा इंसान अभिषेक मल्हान से उनकी कैप्टेंसी ले ली गई। लेकिन जिया ने अपनी कप्तानी को बरकरार रखा है।
जिया की चुनौती
बिग बॉस के घर में कप्तानी के अलग-अलग फायदे और नुकसान हैं। जिया को जब बिग बॉस ने सिंहासन की तरह बनाई गई कुर्सी पर बैठने के लिए कहा तब जिया ने घर के सभी घरवालों को तीन घंटे का समय दिया कि वे उसे इस कुर्सी पर से हटा कर दिखाए। घरवालों को इस टास्क में जिया से कोई धक्की मुक्की किए बिना इस तरह से टॉर्चर करना था कि जिया खुद ही हार मानकर कुर्सी छोड़ दें।
Read also- सीएम शिवराज सिंह ने सीधी पेशाब पीड़ित के पैर धोकर किया सम्मान, मांगी माफी
अभिषेक मल्हान ने की जिया की तारीफ
जिया को कुर्सी से उठाने के लिए घर के कई सदस्यों ने जिया को बहुत परेशान किया, जिसके जवाब में जिया ने कहा कि किसी में दम है तो मुझे हिला के दिखआओ। जिया 3 घंटे तक परेशान होने के बाद यह जंग जीत ली। इस पर अभिषेक मल्हान ने भी जिया की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगा था कि बहुत जल्दी निकल जाएगी, पता नहीं मैंने क्या-क्या डाला लाल मिर्च, काली मिर्च, बरनोल क्रीम, अंडे, प्रोटीन, मगर अब वो कैप्टन रहना डिजर्व करती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
