श्रद्धा वालकर मर्डर केस एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल दिल्ली पुलिस इस केस से जुड़े सबूतों को इकठ्ठा करने में जुटी हुई है। इस बारे में बात करते हुए दिल्ली की जॉइंट पुलिस ऑफ़ कमिश्नर मीनू चौधरी ने बताया है की छतरपुर में श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े मिले हैं। जांच में साइंटिफिक मेथड का इस्तेमाल किया गया। डिजिटल सबूत के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, GPS लोकेशन को भी ट्रैक किया गया। 6000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
उन्होंने ये भी बताया की जिस दिन ये घटना हुई थी उस दिन श्रद्धा अपने दोस्त के घर गई थी, जिसके बाद आफताब उग्र हो गया और श्रद्धा की हत्या कर दी। बता दें श्रद्धा मर्डर केस काफी चर्चित हत्याकांड है। जिसमें श्रद्धा के कथित बॉयफ्रेंड आफताब द्वारा शरीर के 35 टुकड़े कर महरौली के जंगल में फेंक दिया गया था।
Read also: कांग्रेस ने क्यों लिया भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को आड़े हाथ
बता दें की इस घटना के बाद आरोपी आफताब को कुछ दिनों की रिमांड पर लेकर दिल्ली पुलिस ने नार्को टेस्ट भी किया गया था। वहीं जंगल से श्रद्धा के बॉडी पार्ट को बरामद कर उसके पिता से डीएनए जांच द्वारा पुष्टि भी की गयी थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
