(अवैस उस्मानी): श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया। दिल्ली पुलिस ने आफ़ताब पूनावाला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में 6629 पन्नो की चार्जशीट दाखिल किया है। साकेत कोर्ट श्रद्धा हत्याकांड मामले में चार्जशीट पर 7 फरवरी को संज्ञान लेगा। कोर्ट ने आज आफ़ताब की न्यायिक हिरासत 7 फरवरी तक बढ़ा दी।
श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में 6629 पन्नो की चार्जशीट दाखिल कर दी। दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में आफ़ताब पूनावाला को आरोपी बनाया, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आफताब के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 यानी हत्या और 201 यानी सबूत मिटाने का मुख्य आरोप लगाया गया है। आफ़ताब पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। आफ़ताब ने कोर्ट से पूछा कि उसको चार्जशीट की कॉपी मिल सकती है? जिसपर कोर्ट ने आफ़ताब से कहा कि संज्ञान लेने के बाद ही आरोपी को चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी, आफ़ताब ने कोर्ट को बताया कि वह दूसरे वकील को रखना चाहता है, इसलिए फिलहाल वाले वकील को कॉपी न दी जाए।
श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में 6629 पन्नो की चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कई अहम बातें कही है, सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ननये चार्जशीट में 100 गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रोनिक सबूतों को आधार बनाया गया है, दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियां और उनकी DNA रिपोर्ट को चार्जशीट में शामिल किया है। सूत्रों के मुताबिक अफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी चार्जशीट में शामिल की गई है।
सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कहा लड़की के परिवार के बयान केस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दिल्ली पुलिस ने कहा DNA के नमूने का इस्तेमाल पैतृक सम्बंध स्थापित करने लिए किया जाता है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कहा श्रद्धा की खोपड़ी से निकला गया बाल प्रमुख डीएनए नमूना है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में कई CCTV फुटेज को भी अहम सबूत के तौर पर शामिल किया है। जिसमें से एक CCTV फुटेज में आफ़ताब बॉडी के पार्ट को ले जाता हुआ दिख रहा है, जो इस केस का अहम सबूत है।
Read also: श्रद्धा वालकर मर्डर केस मे जॉइंट पुलिस ऑफ़ कमिश्नर ने दिया एक नया अपडेट
सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रद्धा की हत्या गला घोंट कर की गई, हत्या के लिए किसी खास हथियार के इस्तेमाल का पता नहीं चला है। पुलिस ने 7-8 तरह के चाकू जांच के दौरान बरामद हुए जिनसे बॉडी के टुकड़े किये गए थे। बता दें 18 मई को आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी फिर लाश के कई टुकड़े किये थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
