JPC: वक्फ संशोधन विधेयक पर संसदीय समिति के सदस्यों ने मसौदा विधेयक में 572 संशोधनों का सुझाव दिया है। वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है। समिति की सुनवाई के अंतिम फेज में पहुंचने पर रविवार देर रात BJP नेता जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त समिति के संशोधनों की सूची जारी की गई। समिति सोमवार को अपनी बैठक में संशोधनों पर चर्चा करेगी।BJP और विपक्ष के सदस्यों ने विधेयक पर संशोधन पेश किए हैं।हालांकि, संशोधन पेश करने वाले सदस्यों की सूची में BJP के किसी भी सहयोगी दल का नाम नहीं है।
Read Also: इस वर्ष NCC PM रैली का थीम ‘युवा शक्ति, विकसित भारत’ है
वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8अगस्त को लोकसभा में पेश किया था और इसके बाद संसद की संयुक्त समिति को भेज दिया गया था। विधेयक का उद्देश्य वक्फ अधिनियम 1995 में संशोधन करना है, ताकि वक्फ संपत्ति के विनियमन और प्रबंधन में आने वाली समस्याओं और चुनौतियों का समाधान किया जा सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

