JugJug Jio Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ का जलवा अभी खत्म नहीं हुआ था कि, अब एक्ट्रेस की हालिया रिलीज फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। जिधर देखो उधर बस धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘जुगजुग जियो’ की ही चर्चा हो रही है। वहीं इस बीच हिंदी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी साझा की है।
‘जुगजुग जियो’ ने दूसरे दिन की बंपर कमाई
दरअसल, फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि, फिल्म ने उम्मीद के हिसाब से ज्यादा बिजनेस कर लिया है। आंकड़ो के मुताबिक, मल्टी स्टारर फिल्म ‘जुगजुग जियो’ ने रिलीज के दूसरे दिन बंपर कमाई की है। तरण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंड पर मूवी के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ो को साझा किया है। उनके मुताबिक, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भापी छलांग लगाते हुए 12.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये ओपनिंग डे से लगभग 3.27 करोड़ रुपए अधिक है।
Read Also – Jaadugar Trailer: पंचायत सचिव को प्यार ने बनाया फुटबॉलर, क्या चला पाएंगे अपना जादू
दो दिन में कलेक्ट किए इतने करोड़ रुपए
आपको बता दें कि, तरण आदर्श द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर ‘जुगजुग जियो’ के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद वरुण और कियारा की इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 21.83 करोड़ हो गया है। बता दें कि, ‘जुगजुग जियो’ ने ओपनिंग डे पर 9.28 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं शनिवार की कमाई के आंकड़े के बाद आशंका जताई जा रही है कि, आज रविवार को भी फिल्म के बिजनेस में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। ‘जुगजुग जियो’ ना सिर्फ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, बल्कि इसको अच्छीखासी रेटिंग भी मिल रही है।
100 की लागत में बनी ‘जुगजुग जियो’
गौरतलब है कि, ‘जुगजुग जियो’ को बनाने में करीब 100 करोड़ रुपए की लागत लगी है। यह फिल्म देश में 3375 स्क्रीन्स पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर मूवी ने 9.28 करोड़ रुपए और 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म को समीक्षकों ने सराहा है और वर्जित विषय पर बनी होने के बावजूद कियारा और वरुण की फिल्म ‘जुगजुग जियो’ के रंग और कलेवर का इसे फायदा होता दिखाई दे रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
