डायबिटीज के मरीज पीएं ये जूस,कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

Juice For Diabetes, Diabetes Diet, health news, lifestyle, Juice For Control Diabetes, juices to lower blood sugar, Green Juice For Control Diabetes, juices that help lower blood sugar, Diabetes tips, Diabetes Treatment, Diabetes cure, blood sugar levels, high blood sugar, green juices, morning green juices, डायबिटीज, डायबिटीज के लिए जूस, डायबिटीज के घरेलू उपचार, डायबिटीज में क्या खाएं, डायबिटीज में सेब खा सकते हैं, डायबिटीज के मरीज पीएं ये जूस, jagran news,

Juice For Diabetes- डायबिटीज की बीमारी में लाइफस्टाइल में कई बदलाव करने जरूरी हो जाते हैं। इस दौरान खानपान या रहन-सहन में होने वाली छोटी-सी लापरवाही भी ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकती है जिससे आपकी तबियत बिगड़ सकती है। ऐसे में एक ओर जहां कई चीजों को खाने की मनाही तो होती है, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ चीजों के सेवन से ब्लड शुगर को कंट्रोल भी किया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे जूस के बारे में बताएंगे, जो आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल में ला सकते हैं। आइए जानेंJuice For Diabetes

पालक का जूस – जरूरी विटामिन्स और अमीनो एसिड समेत कई भरपूर तत्वों से भरपूर पालक का जूस डायबिटीज की बीमारी में काफी लाभकारी होता है। बता दें, कि एंटीऑक्सीडेंट्स से रिच इस जूस को पीने से न सिर्फ टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम कम होता है, बल्कि मोटापे से भी राहत मिलती है।

Read also- PM मोदी महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने वाले सांसद प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगते हैं-ओवैसी

करेले का जूस – ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए करेले का जूस पानी भी बढ़िया रहता है। बता दें, कि इसमें इंसुलिन जैसा तत्व पॉलीपेप्टाइड-पी पाया जाता है, जो कि डायबिटीज को मैनेज करने में बड़ी भूमिका निभाता है। ऐसे में इसकी कड़वाहट को किनारे रखकर इसे पी लेना ही आपके लिए फायदे का सौदा है।

लौकी का जूस – लौकी का जूस भी फाइबर समेत कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसके अलावा इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम होता है, ऐसे में इसका सेवन करने से भी आप डायबिटीज से राहत पा सकते हैं और बढ़े हुए ब्लड शुगर को कंट्रोल में ला सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *