(अजय पाल) – बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल देवगन की गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से की जाती है। काजोल की सलाम वेकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 फरवरी को अपना भौकाल दिखाने के लिए तैयार है। काफी समय से ओटीटी पर फैन्स सलाम वेकी का इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म 10 फरवरी को OTT platform पर देख सकते हैं। बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से करियर बनाने वाली काजोल इस फिल्म में मां का रोल निभाती हुई नजर आएगी। जानें ‘Salaam Venky’ फिल्म के बारे में जो इस मूवी को खास बना रही है।
‘Salaam Venky’ में काजोल ने जाहिर की खुशी
काजोल ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सलाम वेकी में सुजाता का रोल निभाना फिल्मी करियर में सबसे अहम रोल रहा। इस फिल्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहती है कि इस फिल्म से यह सीखा कि लाइफ का कुछ नहीं पता। हमें पास्ट व फ्यूचर की टेंशन लेना छोड़ देना चाहिए। हम सब को लाइफ को खुशी खुशी से जीना चाहिए। इस फिल्म में काम करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। ऐसा बताया जाता है कि इस फिल्म के डायरेक्टर रेवथी भी सलाम वेकी के OTT platform पर रिलीज होने से बहुत खुश नजर आ रहे है।
Read also:- शिल्पा शिंदे ने ‘मैडम सर’ के मेकर्स और लीड एक्ट्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
इस मूवी को OTT platform पर भी देख सकते हैं
सलाम वेकी के OTT platform पर रिलीज होने से Zee India के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा ने फिल्म के बारे में कहा कि मैं इस फिल्म में को डिजिटल लाइब्रेरी में शामिल करने को लेकर बहुत जादा खुश हूं। और इस फिल्म को आईएमडी ने 7.4 रेटिंग दी है। अभिनेत्री काजोल ने 16 साल की उम्र में बेखुदी फिल्म से हिन्दी सिनेमा में डेब्यू किया। काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को महाराष्ट्र में हुआ था। अपने बेहतरीन अभिनय से काजोल फैन्स का दिल जीत लेती है। वर्ष 2011 में भारत सरकार ने काजोल को पद्मश्री से सम्मानित किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App