Kangana Ranaut News: अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि उन्होंने ‘कम चले रास्ते’ को चुना, यही वजह है कि उन्होंने ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्में बनाईं।उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा से ये फिल्म देखने के लिए कहा था, जो उनकी दादी इंदिरा गांधी के बारे में है। “…मैं संसद में श्रीमती प्रियंका गांधी से मिली और उन्होंने मेरे काम और मेरे बालों के बारे में मेरी तारीफ की। तो मैंने कहा, “आप जानती हैं, मैंने ये फिल्म ‘इमरजेंसी’ बनाई है और शायद आपको इसे देखना चाहिए।” और उन्होंने कहा, “ठीक है, शायद।” और मुझे लगता है कि अगर उन्हें जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए थोड़ी भी स्वीकृति है, तो वे फिल्म की तारीफ करेंगी।”
Read also-PM ने आंध्र प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद ने कहा, “मेरे मामले में, मुझे लगता है कि “आपातकाल” से पहले, श्रीमती गांधी के बारे में मेरी ये धारणा थी और शायद वो एक बहुत शक्तिशाली महिला थीं और वो एक दिन अचानक जाग गईं और कहने लगीं, “आप जानते हैं, हर जगह आपातकाल लगा दो या ऐसा ही कुछ।” लेकिन जब मैंने अपना शोध किया और मैंने उनका गहन अध्ययन किया, तो मुझे समझ में आया कि ये बिल्कुल उल्टा था। और इसने मेरे इस विश्वास को भी मजबूत किया कि आप जितने कमज़ोर होंगे, उतना ही अधिक नियंत्रण चाहेंगे।”
कंगना के साथ बैठे ‘आपातकाल’ के सह-कलाकार श्रेयस तलपड़े ने कहा, “…मैं 1975 में पैदा हुआ था, तब आपातकाल घोषित किया गया था। मैं तुरंत ही पैदा हुआ था, लेकिन मुझे चीजें बाद में समझ में आईं। मुझे लगता है कि ये कहानी किसी भी पीढ़ी को बतानी जरूरी थी, लेकिन मुझे लगता है कि जो भी इससे गुजरा है, जो शायद मेरे जैसे पैदा हुए हैं और नई पीढ़ी, सभी को भारतीय इतिहास के इस अध्याय को जानने की जरूरत है कि क्या हुआ था और क्या किया गया था, ताकि हम आगे चलकर ऐसी गलतियां न दोहराएं।”
Read also-Farmers’ Protest: डल्लेवाल से मिलकर भावुक हुए सपा सांसद हरेंद्र मलिक, सरकार से की ये मांग
फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले श्रेयस तलपड़े ने कंगना के निर्देशन और प्रोजेक्ट के प्रति उनके जुनून की तारीफ की। उन्होंने फिल्म की रिलीज के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा कि ये “एक अहम विषय पर अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है”।इमरजेंसी” 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ये इंदिरा गांधी द्वारा 1975 से 1977 तक लगाए गए 21 महीने लंबे आपातकाल की कहानी बयां करती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter