कांवड़ यात्रा ,12 फीट से ऊंचे कांवड़ नहीं, भाला, त्रिशूल,अश्लील गानों पर रोक दिशानिर्देश जारी

(अजय पाल) – आगामी 4 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। जुलाई में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एक्टिव हो गयी।अधिकारियों ने बताया यूपी में 12 फीट ऊंचे कांवड़,भाला त्रिशूल समेत कई चीजों पर रोक लगायी गयी है। कांवड़ यात्रा में हजारों शिव भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा लेकर अपने स्थानों की ओर चलते जिन्हें कावड़िया कहते है।कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह व अप्रिय घटना न हो इसके लिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।

कांवड़ यात्रियों के लिए सभी व्यवस्था हो दुरुस्त – कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरियाणा ,पंजाब,यूपी वेस्ट के अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की। बैठक में कांवड़ की ऊंचाई को भी निर्धारित किया गया इसी के साथ कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।इसके लिए जगह जगह पुलिस तैनात की जाएगी। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।जिससे असामाजिक तत्वों पर रखी जा सके।

Read also –रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वान गियांग से द्विपक्षीय वार्ता की

महिला कांवड़ियों का भी रखा जाएगा ध्यान – कांवड़ यात्रा को लेकर हुई बैठक में बताया गया कि कांवड़ यात्रा में 12 फीट से ज्यादा ऊंचे कांवड़, भाला, त्रिशूल व  अन्य वस्तुओं की साथ में रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के दौरान अश्लील गाने न बजाए जाने का दिशा निर्देश जारी किया। जो गाने बजाए जाए उनकी ध्वनि नियंत्रित रहे।अधिकारियों को तीर्थयात्रियों के साथ विनम्र व्यवहार करने और महिला कांवड़ियों के लिए शौचालय और अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने का आदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *