Mallikarjun Kharge ने वोट डालकर Election Commission पर लगाया ये गंभीर आरोप -गरमाई सियासत !

Third Phase Voting

Third Phase Voting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनकी पत्नी ने मंगलवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में वोट डाला।उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में प्रचंड बहुमत से जीतेगी और इसमें कोई संदेह नहीं है।खरगे को इलाके के लोगों के साथ बातचीत करते देखा गया।कर्नाटक में मंगलवार को वोटिंग के पहले दो घंटों में 9.45 प्रतिशत वोट हुआ।वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

Read also-PM Modi: अहमदाबाद में वोट डालने के बाद पीएम मोदी ने लोगों से की मुलाकात

मल्लिकार्जुन खरगे बोले कि मैं शुरू से इसी पोलिंग बूथ पर वोट रहा हूं, मैंने इसे कभी नहीं बदला। मैं विपक्ष का नेता, केपीसीसी अध्यक्ष और संसद में विपक्ष का नेता बन गया। तब से मैं बसवा नगर को कभी नहीं भूलता। क्योंकि यहां के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है। इसलिए मैं उन गरीब लोगों का आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे, मैं उनके साथ हूं। कर्नाटक में हम प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) गठबंधन के सहयोगी नेताओं को पत्र लिखकर चुनाव आयोग के रवैये और मतदान के आंकड़े जारी करने में देरी पर सवाल उठाए. खरगे ने अपने पत्र में ‘इंडिया’ के नेताओं को लिखा ।वे ऐसी विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाएं और ‘हमारा एकमात्र उद्देश्य एक जीवंत लोकतंत्र की संस्कृति और संविधान की रक्षा करना है (To Protect the Culture and Constitution of Vibrant Democracy)’. उन्होंने पत्र में कहा, ‘हमें भारत के निर्वाचन आयोग की स्वतंत्रता सुनिश्चित करनी चाहिए और इसे जवाबदेह बनाना चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *