Kargil Vijay Diwas: देश 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने को तैयार है और द्रास सेक्टर के लोग कारगिल युद्ध के गवाह रहे हैं। ऐसे में उनके लिए ये दिन सेना के शौर्य और वीरता की यादों को ताजा करता है। 1999 में तकरीबन दो महीने तक चले युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत की याद में हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।
Read Also: दिल्ली का मौसम हुआ कूल-कूल, ठंडी हवाओं के साथ होगी जोरदार बारिश
बता दें, लद्दाख के एंट्री गेट के तौर पर जाना जाने वाला द्रास कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच का सेंटर था। द्रास से गुजरने वाला नेशनल हाइवे लद्दाख को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। द्रास की भौगोलिक स्थिति रणनैतिक लिहाज से काफी अहम है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पाकिस्तान ज्यादातर हमले इसी इलाके में करता है।