पीएम मोदी ने सौंपे 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र

Rozgar Mela,पीएम मोदी ने सौंपे 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र....................

Rozgar Mela: पीएम मोदी ने देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा है। 13 जून को रोजगार मेला में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM ने नियुक्ति पत्र बांटे इस दौरान मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया।

रोजगार मेला में मोदी ने कहा, ये रोजगार मेले एनडीए और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। मुझे खुशी है कि बीजेपी के शासन वाली सरकारी नौकरी में आ रहे हैं। उनके लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण समय है। आपके सामने अगले 25 साल में भारत के विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है।

पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में साथ चलने को तत्पर है। भारत को लेकर विश्र्वास और हमारी अर्थव्यवस्था पर इतना भरोसा पहले कभी नहीं रहा। तमाम कठिनाइयों के बावजूद भारत अपनी अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। विश्र्व की बड़ी बड़ी कंपनिया उत्पादन के लिए भारत आ रही हैं।

भारत स्थिर और ज्यादा सुरक्षित देश
आज भारत अक दशक पहले की तुलना में ज्यादा स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत देश है। राजनीतिक भ्रष्ट्राचार, योजनाओं में गड़बड़ी और जनता- जनार्दन के धन का दुरुपयोग, पुरानी सरकारों में यही पहचान बन गई थी, लेकिन आज भारत सरकार की पहचान उसके निर्णाक फैसलों से हो रही है। आज भारत सरकार की पहचान उसके आर्थिक और प्रगतिशील सामाजिक सुधारों से हो रही है।

लालू यादव पर साधा निशाना
युवाओं को संबोधित करते हुए मोदी ने इशारों इशारों में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर निशाना भी साधा। मोदी ने कहा कि देश में चल रहा यह रोजगार अभियान सुशासन का प्रमाण है। हमने देखा है कि हमारे देश में परिवारवादी राजनीतिक दलों ने हर व्यवस्था में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया। जब सरकारी नौकरी की बात आती थी तो भी ये भाई भातीजावाद और भ्रष्टाचार ही करते थे। देश के करोड़ो लोगों के साथ इन पार्टियों ने विश्र्वासघात किया है। हमारी सरकार पारदर्शिता भी लाई है और हमने भाई भतीजावाद को भी खत्म किया है।

Read also –Gadar Box office Day: तारा सिंह का जलवा 22 साल बाद भी जारी, जाने मंडे टेस्ट में गदर फेल या पास ?

एकतरफ परिवारवादी पार्टियां हैं, भ्रष्ट्राचार करने वाली पार्टियां हैं, देश के नौजवानों को लूटने वाली पार्टियां हैं। उनका रास्ता है रेट कार्ड जबकि हम युवाओं के भविष्य को सेफ गार्ड करने का काम कर रहे हैं। रेट कार्ड आपके सामनों को चूर चूर कर देते हैं जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं।  Rozgar Mela

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *