गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

Karnataka: Clashes broke out during Ganesh idol immersion, heavy police force deployed in the area

Karnataka: कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में रविवार 7 सितंबर को भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक झड़पें होने से तनाव फैल गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। दूसरे समुदाय के उपद्रवियों द्वारा कथित तौर पर पथराव किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिससे इलाके में अशांति फैल गई। Karnataka

Read Also: Thunderstorm Alert: दिल्ली में सोमवार को आंधी-तूफान और बारिश की संभावना

पुलिस सूत्रों के अनुसार, झड़प उस समय शुरू हुई जब लोग राम रहीम नगर में गणेश विसर्जन शोभायात्रा में हिस्सा ले रहे थे। दोनों समुदायों के युवकों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमने मद्दुर में अतिरिक्त बल तैनात किए हैं और निषेधाज्ञा लागू कर दी है ताकि तनाव न बढ़े।” पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच गणेश विसर्जन कराया। मद्दुर के संवेदनशील इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। Karnataka

Read Also: Indian Hockey: पुरुष हॉकी एशिया कप का चैंपियन बना भारत, दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया

अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाह फैलाने वालों या सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला प्रशासन ने दोनों समुदायों से सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करने की अपील की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *