भीषण गर्मी के बावजूद श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी

Uttar Pradesh: Despite the scorching heat, lakhs of devotees continue to reach Shri Kashi Vishwanath Dham, Varanasi News, Weather Effect, Kashi Vishwanath, Kashi Vishwanath Dham, UP News, Varanasi News, Kashi Vishwanath Temple, Kashi Vishwanath Dham, Weather Effect

Kashi Vishwanath: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पारा लगातार चढ़ रहा है। इसके बावजूद श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं दिख रही है। मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचने के बावजूद हर दिन तकरीबन एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ट्रस्ट ने बताया कि शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ जाती है।

Read Also: पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के जरिए प्रहार, 9 ठिकानों पर निशाना, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए कई उपाय किए हैं। मंदिर प्रशासन की तरफ से किए गए इंतजामों से श्रद्धालु भी संतुष्ट दिख रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इसे भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए सबसे पवित्र मंदिर माना जाता है। इस मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं में काफी आस्था है। हर साल करोड़ो लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *