Kashmir Terrorist Attack: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए प्रशांत सतपथी के परिवार को 20 लाख रुपये की वित्तीय सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने ये घोषणा बालासोर जिले के रेमुना ब्लॉक स्थित इशानी गांव में सतपथी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद की..Kashmir Terrorist Attack
Read also- सीमा-पार से जुड़े हमले के तार, पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने उठाए कड़े कदम
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में प्रशांत सतपथी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्हें 20 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी और पत्नी को नौकरी तथा बेटे की पढ़ाई का पूरा ध्यान राज्य सरकार रखेगी।मुख्यमंत्री ने प्रिया दर्शनी की तबीयत को लेकर भी चिंता जताई, जो उनसे बातचीत के दौरान बेहोश हो गई थीं।
Read also- Gautam Gambhir Death Threat: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी
ओडिशा सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर अभी शोक व्यक्त करता हूं। उनका पत्नी और एक बेटा भी पास में थे। आज उनके घर आते हुए एक परिस्थिति हुआ। मैं उनका सांत्वना दिया। सरकार निश्चित रूप से परिवार को सहायता देने के लिए खड़ा है और उनका परिवार को 20 लाख आर्थिक सहायता प्रदान करने का सरकरा की तरफ से घोषणा किया गया है और उनकी पत्नी को एक नौकरी देने के लिए और उनके बच्चा को भी पढ़ाई करने के लिए व्यवस्था सरकार द्वारा निश्चित रूप से कराएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
