मुंबई: बॉलीवुड स्टार्स और विक्की कौशल की शादी का शोर हर तरफ है। सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट होटल में कैट-विक की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मगर सवाई माधोपुर के एक एडवोकेट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर में कटरीना कैफ, विक्की कौशल और होटल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। शिकायत में नेत्रबिंद सिंह जादौन ने कहा कि चौथ माता मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है, जिसमें रोजाना बहुत सारे श्रद्धालु दर्शन और आरती करने आते हैं।
गौरतलब है कि चौथ माता मुख्य रास्ते को होटल सिक्स सेंसेस प्रबंधन ने 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक बंद कर दिया है, जिस वजह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं के भक्ति-भाव को देखते हुए एडवोकेट की तरफ से यह शिकायत दायर की गयी है। एडवोकेट ने प्रार्थना पत्र पेश कर जन भावनाओं को देखते हुए इस रास्ते को सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग की है।
कटरीना और विक्की कौशल का परिवार फोर्ट पहुंच चुका है। दोनों के करीबी दोस्त और इंडस्ट्री सेलेब्स शादी के लिए एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, जहां से सभी वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना होंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

