Nitin Desai Suicide: आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड, जानिए वजह

Nitin Desai Suicide- फिल्म इंडस्ट्री से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैं। जाने -माने प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया हैं। जांच के बाद खबर सामने आ रही हैं कि नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे ।आपको बता दे कि नितिन एक्टर, फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में मशहूर रहे हैं। इनकी काफी लोकप्रियता था । इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं । कि नितिन देसाई को चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुकी हैं । फिल्मी दुनिया ने काम के अलावा ND स्टूडियो की स्थापना की थी

नितिन देसाई ने 58 साल की उम्र में इस दुनिया से अलविदा कह दीया । आपको बता दे कि नितिन ने अपनी स्टूडियो में खुदकुशी की थी । उन्होंने बतौर डायरेक्टर और आर्ट डायरेक्टर इस इंडस्ट्री में 20 साल बिताए थे। विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार ईरानी, संजय लीला भंसाली से लेकर आशुतोष गोवारिकर के साथ काम किया था।

 Read also –शाओमी ने भारत में लॉन्च किया रेडमी 12 वर्जन का 5जी स्मार्टफोन

एक्टर और डायरेक्टर भी थे नितिन देसाई
Nitin Chandrakant Desai ने न केवल प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम किया बल्कि कई फिल्मों में एक्टिंग भी की और डायरेक्शन भी किया। उन्होंने बतौर एक्टर ‘हम सब एक हैं’, ‘दाउद: फन ऑन द रन’ व ‘हेलो जय हिंद’ जैसे कुछ प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग की थी। वहीं साल 2011 में आई फिल्म हेलो जय हिंद’ को उन्होंने डायरेक्ट भी किया था। फिर उन्होंने साल 2012 में आई मराठी फिल्म ‘अजींथा’ का डायरेक्शन संभाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *