पीएम पद की रेस में नहीं केजरीवाल,आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने किया बड़ा दावा

INDIA Bloc Rally

Aam Aadmi party leader Sanjay Singh:आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 2024 चुनावों को लेकर बड़ा दावा किया है.संजय सिंह ने कहा जहां तक ​​अरविंद केजरीवाल जी का प्रश्न है केजरीवाल जी का जो उद्देश्य है, मकसद है, नीयत है जो भावना है ‘इंडिया’ में शामिल होने की वो इस देश को बचाने की भावना है।अरविंद केजरीवाल का मकसद प्रधानमंत्री बनना नहीं है अरविंद केजरीवाल जी प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हैं। नरेंद्र मोद जी ने जो देश को बदहाली में पहुंचाया है इन नौ साल के अंदर उस बदहाली से बचाना केजरीवाल जी का मकसद है।आज महंगाई आसमान पर है बेरोजगारी के कारण नौजवान आज आत्महत्या करने को मजबूर है उसको चार साल की अग्निवीर योजना में माइनस चार डिग्री में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

Read also-छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल: एलपीजी की कीमत के पीछे वही लोग हैं जिन्होंने इसे 1,200 रुपये तक बढ़ाया

किसान सड़कों पर बैठा रहा, चीन हमारी सीमाओं में घुसपैठ कर रहा है और अब इतना दुस्साहस चीन का कि वो अरुणाचल प्रदेश को अपने हिस्से में दिखा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति के सामने निर्जीव प्राणी की तरह खड़े हैं। आज सिविल वॉर की स्थिति देश के अंदर पैदा हो गई है। मणिपुर जल रहा है, मेवात जल रहा है, दंगे हो रहे हैं। इन परिस्थितियों से बचाने के लिए केजरीवाल जी ‘इंडिया’ में हैं। प्रधानमंत्री बनने का मकसद उनका नहीं है। तो ये पार्टी का एक आधिकारिरक बयान आपको देना चाहता हूं।

Read also-भूपेंद्र सिंह हुड्डा का हरियाणा सरकार पर आरोप ‘पीपीपी है,लेकिन असल में ये परमानेंट परेशानी पत्र है

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को साफ कर दिया कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं।
संजय सिंह ने कहा, जहां तक ​अरविंद केजरीवाल जी का सवाल है, केजरीवाल जी का जो मकसद है, जो भावना है ‘इंडिया’ में शामिल होने की वो इस देश को बचाने की भावना है। अरविंद केजरीवाल का मकसद प्रधानमंत्री बनना नहीं है, अरविंद केजरीवाल जी प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हैं।उन्होंने कहा आज महंगाई आसमान पर है।बेरोजगारी के कारण नौजवान आत्महत्या करने को मजबूर है, चीन हमारी सीमाओं में घुसपैठ कर रहा है और अब इतना दुस्साहस चीन का कि वो अरुणाचल प्रदेश को अपने हिस्से में दिखा रहा है।आज सिविल वॉर की स्थिति देश के अंदर पैदा हो गई है। मणिपुर जल रहा है, मेवात जल रहा है, दंगे हो रहे हैं। इन परिस्थितियों से बचाने के लिए केजरीवाल जी ‘इंडिया’ में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *