केरल में विश्वविद्यालय कुलपति चयन! प्रत्येक संस्थान से एक‑एक नाम की सिफारिश

Kerala: University Vice Chancellor selection in Kerala! One name recommended from each institution

Kerala: उच्चतम न्यायालय ने केरल के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के बीच जारी गतिरोध के मद्देनजर गुरुवार यानी आज 11 दिसंबर को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) सुधांशु धूलिया की अध्यक्षता वाली एक समिति को दो तकनीकी विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्त करने के लिए एक-एक नाम सुझाने को कहा। न्यायालय एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और डिजिटल विज्ञान, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की नियुक्ति से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहा था।  Kerala

न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने समिति को अगले बुधवार तक सीलबंद लिफाफे में नाम देने को कहा है और इस मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होगी। सुनवाई शुरू होते ही अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरामानी ने अदालत को बताया कि कुलाधिपति द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया एक पत्र मौजूद है। हालांकि, पीठ ने पत्र देखने से इनकार कर दिया। केरल सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप गुप्ता ने पीठ को सूचित किया कि कानून मंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री ने 10 दिसंबर को कुलाधिपति से मुलाकात की थी।

गुप्ता ने न्यायालय को बताया कि मुख्यमंत्री की आपत्ति केवल एक नाम को लेकर है और कुलाधिपति ने अन्य नामों पर कोई विशेष आपत्ति नहीं जताई है। न्यायालय ने आदेश में कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद गतिरोध आज तक जारी है और कुलाधिपति व मुख्यमंत्री दोनों विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाए हैं। Kerala

Read Also: फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने 13 दिन में दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की

पीठ ने कहा कि यह उम्मीद थी कि कुलाधिपति और मुख्यमंत्री किसी सहमति पर पहुंचेंगे। हालांकि, दुर्भाग्य से दोनों के बीच कुछ पत्रों के आदान-प्रदान के अलावा अब तक कुछ भी नहीं हुआ है। आज जब हमने मामले की सुनवाई शुरू की, तो अटॉर्नी जनरल ने मुख्यमंत्री को कुलाधिपति के जवाब वाला एक सीलबंद लिफाफा सौंपा। हम इस पर गौर करने से इनकार करते हैं। Kerala

न्यायालय ने कहा कि हमारा मानना है कि ऐसी परिस्थितियों में हमें न्यायमूर्ति धूलिया की अध्यक्षता वाली समिति से अनुरोध करना चाहिए कि वह मुख्यमंत्री के पत्र और कुलाधिपति के जवाब की समीक्षा करे और हमें एक समग्र रिपोर्ट दे। हम समिति से अनुरोध करते हैं कि वह प्रत्येक विश्वविद्यालय से एक नाम सीलबंद लिफाफे में दें। हम समिति से अनुरोध करते हैं कि वह यह कार्य करे और अगले बृहस्पतिवार तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *