Kerala: वायनाड लैंडस्लाइड में 146 तक पहुंचा मौतों का आंकड़ा, राहुल और प्रियंका का दौरा भी टला

Kerala: केरल(Kerala) के वायनाड में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर क्षेत्र में भूस्खलन हुआ, जिसमें कई लोगों के दबने की खबर सामने आई थी, लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। वहीं इस हादसे में मरने वालों संख्या आज 146 तक पहुंच गई और करीब 98 लोगों के लापता होने की खबर है। बचाव एजेंसियां ​​लोगों को निकालने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इसी के मद्देनजर बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा करने का प्लान बनाया था, मगर खराब मौसम के कारण फिलहाल उनका ये दौरा टल गया है।

Read Also: UPSC की नई अध्यक्ष बनीं 1983 बैच की IAS अधिकारी प्रीति सूदन

Kerala के वायनाड में हुआ अब तक का सबसे बड़ा भूस्खलन

आपको बता दें. मूसलाधार बारिश के कारण केरल के वायनाड में मंगलवार को हुआ भूस्खलन अब तक का सबसे बड़ा भूस्खलन माना जा रहा है। इसमें मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है और अभी भी कई लोग लापता हैं। जिले के अधिकारियों ने बुधवार को लापता लोगों की कुल संख्या तय करने का काम शुरू किया और बचाव अभियान भी जारी है। वहीं जो लोग इस हादसे में बचे हैं, वो अपना दर्द बयां कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने बीती रात सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट के जरिए अपने वायनाड दौरा टलने की जानकारी देते हुए कहा कि “प्रियंका और मैं कल भूस्खलन प्रभावित परिवारों से मिलने और हालात का जायजा लेने के लिए वायनाड जाने वाले थे। हालांकि लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से, हमें अधिकारियों ने बताया है कि हम वहां नहीं उतर पाएंगे।”

Read Also: आम्रपाली, फजली, लंगड़ा… आम की मिठास में डूबी दिल्ली, भारत आम महोत्सव में लोगों ने उठाए खूब लुत्फ

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने भी बीती रात X पर ट्वीट के जरिए दौरा टलने की जानकारी देते हुए लिखा कि “वायनाड के मेरे भाइयों और बहनों, भले ही हम कल वायनाड नहीं आ सकते हैं, लेकिन दु:ख की इस घड़ी में हमारा दिल आपके साथ है और हम आप सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *