HEART ATTACK: केरल के वायनाड के मनंतावडी से कर्नाटक के एच डी कोटे जा रही बस के चालक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।केएसआरटीसी के इस बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और उसने एक पैदल यात्री को टक्कर मार दी।इस हादसे में पीड़ित की मौत मौके पर ही हो गई। ये घटना बुधवार को मैसूर जिले के एच डी कोटे तालुक के दम्मानकट्टे के पास हुई। बस में सवार यात्री सुरक्षित बच गए।
Read also-म्यांमार में भूकंप से लापता लोगों की तलाश जारी, मरने वालों की संख्या 2,700 से ज्यादा …
चालक की पहचान मैसूर के सुनील कुमार के तौर पर हुई। वो केएसआरटीसी में अनुबंध पर ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था।हादसे में जान गंवाने वाली महिला यात्री की पहचान दम्मानकट्टे गांव की लक्ष्मम्मा के तौर पर हुई है।पुलिस ने दोनों शवों को एच डी कोटे सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया है।अंतरसंथे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।