आबकारी विभाग ने त्रिशूर में ट्रक से 2,600 लीटर अवैध शराब की जब्त

Kerala: Excise department seizes 2,600 liters of illicit liquor from truck in Thrissur,

Kerala: केरल आबकारी विभाग ने बुधवार 4 दिसंबर को त्रिशूर के मन्नुथी में एक ट्रक में अंगूर की पेटियों के बीच छिपाकर रखी गई 2,600 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त की और दो लोगों को गिरफ्तार किया। आबकारी विभाग को मिली सूचना के बाद छापेमारी की गई। ये स्प्रिट आज सुबह मन्नुथी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आबकारी आयुक्त के दस्ते और त्रिशूर रेंज की तरफ से की गई गाड़ियों की जांच के दौरान मिली।

Read Also: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या बना बिजनेस हब, GST ग्रोथ में सबसे आगे

स्प्रिट को 79 कंटेनरों में छिपाकर रखा गया था और इसे बैंगलुरू से अंगूर की खेप की आड़ में तस्करी करके लाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए लोगों में पलक्कड़ के मूल निवासी हरि पझुविल और स्थानीय निवासी प्रदीप शामिल हैं। ये स्प्रिट त्रिशूर में एक व्यक्ति को बांटा जाना थी। आबकारी विभाग तस्करी की गई स्प्रिट के स्रोत और क्षेत्र में इसके परिवहन के पीछे के कारणों की भी जांच कर रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *