Kerala News: मध्य केरल में चालाकुडी के पास शुक्रवार 14 फरवरी को एक व्यक्ति ने चाकू की नोंक पर दिनदहाड़े बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया और 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने ये जानकारी दी। चालाकुडी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर के समय आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस) से लूट की सूचना मिली।
Read Also: प्रयागराज महाकुंभ 2025: आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पहुंची 50 करोड़ के पार
पुलिस ने कहा कि एक टीम को तुरंत चालाकुडी के पास पोट्टा स्थित बैंक शाखा भेजा गया। पुलिस ने बताया कि बैंक अधिकारियों के मुताबिक लुटेरा लगभग 15 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गया, लेकिन लूट की सटीक रकम का सत्यापन होना बाकी है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि लुटेरे की पहचान के प्रयास जारी हैं, क्योंकि अपराध करते समय उसने हेलमेट पहना हुआ था।