KIA CARNIVAL:  भारत में महज तीन साल ही चल पाई 7 सीटों की यह कार,खत्म हुआ सफ़र

KIA CARNIVAL:  भारत में महज तीन साल ही चल पाई 7 सीटों की यह कार,खत्म हुआ सफ़र

(आकाश शर्मा ) KIA CARNIVAL CAR DISCONTINUE BREAKING –KIA CARNIVAL को कंपनी ने बड़े ही धूमधाम से 2020 में भारतीय बाजार में पेश किया था। लेकिन 2020 में कोविड को महामारी  के दौरान बाजार में ही इसकी रफ्तार धीमी हो गई,अब इस कार की डिस्कंटीन्यू कर दिया हैं।
जबरदस्त लुक और डिजाइन… लग्जरी कारों जैसा इंटीरियर और बहुत कुछ, Kia की मशहूर एमपीवी Carnival में तकरीबन वो सब कुछ था जो कि एक प्रीमियम एमपीवी से उम्मीद की जाती है, लेकिन बिक्री के मामले में ये कार  कोई खास असर नहीं कर सकी जो कि ब्रांड के दूसरे मॉडलों ने कर दिखाया था।

Read also-PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को मिली जान से मारने की धमकी

जिसका नतीजा रहा कि, कंपनी ने आखिरकार इस कार को भारतीय बाजार से डिस्कंटीन्यू कर दिया है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कंपनी के वेबसाइट से इसे हटा दिया गया है।
पिछले 60 दिन में नही बिकी कार, इसलिए खत्म हुआ सफर
किया ने भारतीय बाजार में साल 2019 में एंट्री की थी, उस वक्त ब्रांड ने भारत में अपने सफर की शुरुआत Seltos से की और फरवरी 2020 में कंपनी ने Carnival को भारतीय बाजार में पेश की । 24.95 लाख की कीमत की कार जाते जाते 35 लाख तक पहुच गई थी। पिछले दो महीनो में KIA CARNIVAL की एक भी यूनिट भी नहीं बिकी। हालांकि शुरुआत साल में 1000 से ज्यादा बिकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *