दिल्ली में किसान गर्जना रैली,पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

(कुणाल शर्मा): दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार यानी आज किसान गर्जना रैली का आयोजन होने वाला है। वही इसमें 50 से 55 हजार किसान आने की उम्मीद भी जताई जा रही हैं। इस वजह से किसानों की रैली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली में ट्रैफिक के मद्देनजर कई सड़कों को बंद किया गया है तो कई के रूट बदले गए हैं। ट्रैफिक डायवर्जन की अगर बात करें तो महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर, इसके अलावा, मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला बाजार और विवेकानंद मार्ग, जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक) आर/ए कमला मार्केट से गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, आसफ अली रोड की ओर अजमेरी गेट, पहाड़गज चौक और झंडेवालान गोल चक्कर, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक, इन सभी इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन देखने को मिल सकता है।

वही दूसरी ओर जानकारी के मुताबिक अगर यातायात जाम जैसे हालात बनते हैं तो इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लगाया जा सकता है, जो सोमवार सुबह 9 बजे से लगाया जा सकता है.साथ ही ट्रैफिक गाइडलाइन्स जारी करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन मार्गों पर सफर करने से बचें. इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री समय से पहले पहुंचने की कोशिश करें. साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें.ताकि आने-जाने मे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का समाना ना करना पड़ सके।

Read also: इससे पहले कभी नही देखा होगा, हवाई जहाज में पायलट का सायराना अंदाज

बहराल दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार यानी आज किसान गर्जना रैली का को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से सभी प्रकार के इंतजाम किए जा चुके है। तो साथ ही रामलीला मैदान के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *