Kishtwar: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 16 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के आपदा प्रभावित चोसिटी गाँव का दौरा करेंगे और इलाके में हुए नुकसान का आकलन करेंगे।किश्तवाड़ के पहाड़ी गांव चोसिटी में 14 अगस्त को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें दो सीआईएसएफ कर्मियों सहित कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई और कई लोग फंस गए।बचावकर्मियों ने मलबे में से 167 लोगों को बाहर निकाला। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 38 की हालत गंभीर है।Kishtwar
Read also-Krishna Janmashtami: पूरे राज्य में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर, बाजारों में भक्त खरीदारों की भीड़
सीएम अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि “मैं आज दोपहर बाद किश्तवाड़ के लिए रवाना होऊंगा और कल सुबह तड़के बादल फटने वाली जगह पर जाकर नुकसान का जायज़ा लूंगा।”उन्होंने कहा कि वह बचाव अभियान की समीक्षा करेंगे और आकलन करेंगे कि आगे किस तरह की मदद की ज़रूरत बाढ़ प्रभावित लोगों को हो सकती है।Kishtwar
Read also- Actor रजनीकांत की फिल्म कुली का बड़ा धमाका, ओपनिंग डे पर की 150 करोड़ रुपये से…
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से प्रभावित चशोती गांव में राहत और बचाव अभियान में सेना मदद कर रही है। इस प्राकृतिक आपदा में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है और 160 से अधिक लोगों को बचाया गया है।जम्मू में तैनात सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘‘किश्तवाड़ के चशोती गांव में बादल फटने के बाद व्हाइट नाइट कोर के सैनिक राहत और बचाव कार्यों में के लिए तेजी से मोर्चा संभाला।’’Kishtwar
उन्होंने बताया कि पहली कोशिश लोगों की जान बचाना और जीवित बचे लोगों की सहायता करना एवं लापता लोगों की तलाश करना है। सेना ने कहा कि राहत सामग्री, चिकित्सा दल और बचाव उपकरण घटनास्थल पर पहुंचा दिए गए हैं।Kishtwar
