किसानों के समर्थन में राजनीतिक पार्टियांं, 8 दिसम्बर को “भारत बंद” का आह्वान

कृषि कानून के विरोध में  किसान  आंदोलन लगातार जारी है जिसके समर्थन  में लोगो की संख्या लगातार बढ़ रही है ।  किसानों की सरकार के साथ अब तक पांच बैठक  हो चुकी हैं जिसका कोई नतीजा नहीं निकला इसी के चलते अगली बैठक 9 दिसम्बर को होनी तय हुई हैं । लेकिन इससे पूर्व  8 दिसम्बर को किसानों ने भारत बंद को ऐलान किया  है । किसान नेता बलदेव सिंह का कहना है कि ” यह आंदोलन केवल पंजाब के किसानों का नही बल्कि पूरे देश का है” ।

किसानों का कहना है कि भारत बंद का आह्वान इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सरकार उनकी बातों को ठीक से सुन नहीं रही है। यह किसानों की एकता और लोगो के समर्थन का प्रदर्शन होगा  जिसे शांतिपूर्ण तरीके  पूरे देश में लागू किया जाएगा । कल होने वाले भारत बंद को लेकर किसानों का साफ तौर पर कहना है कि उनके कई और भी साथी अभी आंदोलन में जुट रहे हैं जिसके बाद कल का भारत बंद बड़े पैमाने पर सफल किया जाएगा ।

भारत बंद  को किसका  समर्थन-

भारत बंद के समर्थन में कई राजनीतिक पार्टियांं जैसे गुपकार गठबंधन, राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, टी आर एस, द्रमुक, शिवसेना, सपा, राकांपा, AIMIM, और आम आदमी पार्टी  किसान आंदोलन के समर्थन में  भारत बंद का आह्वान कर रहीं हैं इसके अलावा दस  व्यापारिक यूनियनों और संगठनों  ने भी भारत बंद का  समर्थन किया है।

ALSO READ-कल आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

जिसके चलते लोगो को  कल  कई दिक्कतों सामना करना पड़ सकता है, आवाजाही  काफी प्रभावित हो सकती है हांलाकि आपात स्थिति में किसान रास्ता देने को तैयार हैं। भारत बंद का असर खासतौर पर दिल्ली से NCR जाने वाले  लोगो पर देखा जा सकता है ।

कल दिल्ली और देश भर में बाजार एवं ट्रांसपोर्ट खुले रहेंगे-

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं ट्रांसपोर्ट सेक्टर के शिखर संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (ऐटवा)  ने कहा की देश का व्यापार और ट्रांसपोर्ट कल 8 दिसंबर को हो रहे भारत बंद में शामिल नहीं है और कल दिल्ली सहित दश भर के बाज़ार पूरी  तरह से खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कारोबारी गतिविधियां चालू रहेंगी वहीं ट्रांसपोर्ट सेक्टर भी यथावत काम करता रहेगा और माल की आवाजाही भी पूरी तरह चालू रहेगी ।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल एवं ऐटवा के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री प्रदीप सिंघल एवं अध्यक्ष श्री महेंद्र आर्य ने आज दिल्ली में जारी एक संयुक्त वक्तव्य में कहा की भारत बंद को लेकर किसी भी किसान संगठन अथवा किसान आंदोलन के नेताओं ने कैट अथवा  ऐटवा से अपने आंदोलन अथवा भारत बंद के लिए कोई संपर्क भी नहीं किया है और न कोई समर्थन माँगा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एवं  देश भर के व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर्स कल भारत बंद में शामिल नहीं है ।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *