वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है, लेकिन उससे पहले शुरू होता है वैलेंटाइन वीक, और वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन यानि टेडी डे के बाद ‘प्रॉमिस डे’ सेलिब्रेट किया जाता है। 11 फरवरी को प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है।
आज के दिन प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को इस बात का यकीन दिलाते हैं कि वह जीवनभर एक-दूसरे का साथ देंगे। इसके साथ ही अपने रिश्ते की मजबूती के लिए कुछ खास वादे अपने पार्टनर से जरूरी तौर पर किए जाने चाहिए, जिससे कि आप अपने रिश्ते में हमेशा लॉयल बने रहें।
किसी भी रिश्ते में पहली खटास का कारण हमेशा आपस में बोला गया झूठ होता है, भविष्य में किसी भी तरह से ऐसी हालतों से बचने के लिए आपको अपने पार्टनर से रिलेशनशिप में कभी भी झूठ नहीं बोलने का वादा करना सबसे खास होता है। ऐसा करने से आप अपने रिश्ते में काफी लॉयल भी हो जाते हैं।
जिस तरह वैलेंटाइन वीक में हर दिन की अलग अहमियत है और इसके हर दिन को हर कोई बेहद खूबसूरती से मनाते हैं। इसी तरह आज का दिन यानी प्रॉमिस डे भी बेहद खास होता है।
यह दिन वादे करने का होता है, आप अपने रिश्ते को अच्छी तरह निभाएंगे. जीवन में कई बार उतार चढ़ाव आते हैं। ऐसे में प्रेम में किए गए ये वादे ही रिश्तों को दोबारा बेहतर बनाने और प्रेम में बेहतर बने रहने को प्रेरित करते हैं।
प्रेम में किए गए ये वादे विश्वास को मजबूत करते हैं और रिश्ते की डोर को मजबूत बनाते हैं। तो आप भी कीजिए इस बार ऐसा वादा जो आपके रिश्ते को बेहद खूबसूरत बना दे और आप दोनों को प्रेम की डोर में बांधे रखे। अपनों को हैप्पी प्रॉमिस डे की शुभकामनाएं भेजें।

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे..
Happy Promise Day 2021

इस प्रॉमिस डे आप करो मुझसे वादा
हम कभी नहीं होंगे जुदा
जैसा आज है हमारे बीच प्यार
वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ
Happy Promise Day

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

