Kolkata: पूर्वी रेलवे ने चक्रवात दाना से निपटने के किए इंतजाम

Kolkata: Eastern Railway made arrangements to deal with Cyclone Dana, Andaman Sea Cyclone, Cyclone Dana News, Cyclonic Storm Dana, Bay Of Bengal Cyclone, Odisha Weather Forecast, West Bengal Weather Forecast, IMD Rain Alert, IMD Weather Forecast, Weather News, Weather Report, Weather Update, #andaman, #seacyclone, #cyclone, #CycloneAlert, #storm, #bengali, #IMD, #Odisha, #OdishaNews, #WeatherUpdate

Kolkata: तटीय इलाके के रेल नेटवर्क से जुड़े पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन ने चक्रवात दाना से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं। ये चक्रवात गुरुवार को दस्तक दे सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र तेज हो गया और 23 अक्टूबर तक इसके चक्रवाती तूफान में बदलने और अगले दिन ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों तक पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से तीन दिनों तक दोनों राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। Kolkata:

Read Also: पीएम मोदी का रूस के कजान पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

पीटीआई से बात करते हुए पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा, हमने अस्थायी व्यवस्था की है और एहतियाती उपाय किए हैं। हमने सियालदह और हावड़ा डिवीजनों में कंट्रोल रूम खोले हैं। साथ ही, नामखाना जैसे चक्रवात संभावित इलाकों में, हमने कई टीमें रखी हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी भी प्रकार की मदद पहुंचाई जा सके। पश्चिम बंगाल के लिए, मौसम विभाग ने 23 अक्टूबर को पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना के तटीय जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *