Kolkata Doctor Murder Case : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस में इंसाफ की मांग को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों को मंगलवार शाम पांच बजे तक काम पर लौटने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद डॉक्टरों ने काम बंद रखा।राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी और हेल्थ एजुकेशन डायरेक्टर के इस्तीफे की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने मंगलवार को साल्ट लेक में ‘स्वास्थ्य भवन’ तक रैली निकाली।
Read also- AAP नेता को गोलियों से भूना, सड़क किनारे मिला शव, लड़ने वाले थे चुनाव
ट्रेनी डॉक्टर का मिला शव- कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। ड्यूटी के दौरान उसके साथ कथित तौर पर रेप करने के बाद हत्या कर दी गई।इस घटना के बाद डॉक्टरों का देश भर में विरोध शुरू हो गया था।जूनियर डॉक्टरों ने करीब महीने भर से सरकारी अस्पतालों में काम बंद किया है।
Read also- PM Kisan Yojana: पीएम किसान निधि योजना की 18वीं किस्त लेनी है तो अपनाएं ये तरीका,पाए 2000 रुपये
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को मंगलवार शाम पांच बजे तक काम शुरू करने का निर्देश दिया था।इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा था कि अगर डॉक्टर काम पर लौटेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।
लेडी डॉक्टर की हत्या से सहमा बंगाल -आपको बता दें कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 9 अगस्त को चिकित्सक का शव मिला था । जैसे ही ये खबर वायरल हुई पूरे देश में रोष फैल गया था। इस घटना के संबंध में संजय रॉय को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था।कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी।
