Kota News:राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकाली जा रही शिव बारात के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यात्रा के दौरान करंट की चपेट में आने से 16 बच्चे झुलस गए।कुन्हारी पुलिस थाने के तहत सकतपुरा इलाके में 10-16 साल की उम्र के बच्चे ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन बिजली लाइन से करंट की चपेट में आ गए।कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने कहा कि सभी बच्चों का अच्छे से इलाज किया जा रहा है। सभी डॉक्टर और उनकी टीमें काम कर रही हैं।
बिजली लाइन के संपर्क में आने से कई बच्चे झुलसे..
बिजली लाइन के संपर्क में आने से लोहे की रॉड पकड़ने वाला एक लड़का 100 प्रतिशत जल गया, जबकि चार लगभग 40-50 प्रतिशत झुलस गए।कोटा के एमबीएस अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद इन सभी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया था। ग्यारह लड़कों सहित एक पुरुष और एक महिला को भी चोटें आईं और उनका एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Read also-Lok Sabha Election 2024: हमारी पहली सूची में प्रत्याशी बेदाग हैं और उनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है
ओम बिरला ने जाना मरीजों का हालचाल
लोकसभा स्पीकर और कोटा से सांसद ओम बिरला करंट की चपेट में आने वाले बच्चों को देखने अस्पताल पहुंचे हैं। उन्होंने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि घायल बच्चों की हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिया है। ओम बिरला ने अस्पताल के डॉक्टर्स को घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत होगी तो घायल बच्चों को जयपुर भी रेफर किया जाएगा। ये बच्चे स्वस्थ रहे। इसके लिए डॉक्टर, पूरी टीम यहां पर लगी हुई है। एक बच्चा सीरियस है बाकि बच्चे स्वस्थ है।
