Krishna Janmashtami : जन्माष्टमी से पहले, उत्तर प्रदेश के शहरों में उत्सव का माहौल छा जाता है। बाजार सजावट के रंग-बिरंगे सामानों से सज जाते हैं। दुकानें लड्डू गोपाल की मूर्तियों, त्योहारी कपड़ों और पूजा के सामानों से भर जाती हैं। बाजारों में बड़ी संख्या में खरीदारों की भीड़ दिखती है।मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मानी जाती है.Krishna Janmashtami
Read also-कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- वाराणसी की इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे चुनाव आयोग
कुछ दुकानदारों का कहना है कि भीड़ के बावजूद उनका कारोबार मंदा है। हालांकि कई दुकानदारों का कहना है कि मांग सामान्य है। खास कर लड्डू गोपाल की मूर्तियों, त्योहारी कपड़ों और सजावटी सामानों की।वाराणसी में भी जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। बाजार त्योहारी सामानों से सजे हुए हैं। श्रद्धालु भव्य समारोह की तैयारियों में जुटे हैं.Krishna Janmashtami
Read also-महासागर और अंतरिक्ष संसाधन भारत के भविष्य के आर्थिक उत्थान में मूल्यवर्धन करेंगे: डॉ. जितेंद्र सिंह
इस साल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी से प्रेरित देशभक्ति की थीम आकर्षण का मुख्य केंद्र है।जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का त्योहार है। इस साल ये त्योहार 16 अगस्त को है। यहां देश भर से श्रद्धालु त्योहार में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं। पूरे माहौल में भक्ति और उत्साह भरा रहता है.Krishna Janmashtami