बिहार के पूर्व मख्यमंत्री लालू यादव के परिवार के ऊपर ईडी की तलवार लटक रही है। और देखा जाए तो लालू यादव का पूरा कुनबा ईडी के शिकंजे में बुरी तरह फंस चुका है। बताया जा रहा की दिल्ली एनसीआर, बिहार और झारखंड के कुल 24 ठिकानों पर छापा मारा गया था। तेजस्वी यादव के अलावा लालू की तीन बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव,और हेमा यादव के घर पर भी रेड डाला गया। पटना में लालू यादव के करीबी आरजेडी नेता अबु दुजान के घर पर भी छापा मारा गया है।
आरेडी अध्यक्ष लालू यादव के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान नौकरी के बदले जमीन केस के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की देशव्यापी रेड में यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत लालू की तीन बेटियों के पास से 70 लाख रुपए का कैश, 2 किलोग्राम जेवर हैं जबकि 540 ग्राम सोने का सिक्का है।
जॉब फॉर लैंड स्कैम में सोमवार को ही पटना में सीबीआई की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। राबड़ी से पूछताछ के अगले दिन दिल्ली में सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर सीबीआई की टीम ने पूर्व सीएम लालू यादव से भी इश केस में पूछताछ की थी। तेजस्वी यादव की पत्नी मां बनने वाली हैं और वो दिल्ली में अपनी पत्नी के साथ थे जब यह छापा पड़़ा। लालू राबड़ी और मीसा को इस केस में दिल्ली की अदालत में 15 मार्च को पेश भी होना है।
Read Also:तमिलनाडु मामले में 2 लोग और गिरफ्तार, बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप को अपराधी बताया!
सीबीआई के मुताबिक लालू यादव के परिवार के सदस्य राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव के नाम पर तोहफे के तौर पर या कौड़ी के भाव जमीन ली गई जिसके बदले देने वालों के परिवार के लोगों को रेलवे में नौकरी मिली। बताया जा रहा की ऐसे सात मामले सीबीआई की नजर में है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
