तमिलनाडु मामले मे बिहार पुलिस लगातार एक्शन में है। सोशल मीडिया पर पोस्ट और शेयर किए गए वीडियो की जांच की जा रही है।आर्थिक अपराध इकाई ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर 10 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। 30 वीडियो और पोस्ट चिह्नित किए गए हैं जिसकी जांच की जा रही है।शुक्रवार को इस मामले में पुलिस ने बताया कि मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं।उनके विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से अनुरोध कर वारंट जारी किया जाएगा।पुलिस ने कहा कि मनीष कश्यप एक आदतन अपराधी है।पहले से सात मामले दर्ज हैं।राकेश तिवारी और राकेश रंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
मामला दर्ज होने के बाद मनीष कश्यप फरार
बताया गया कि पुलिस पर कई बार हमला भी किया जा चुका है। पुलावामा घटना के बाद घटना के ल्हासा मार्केट में कश्मीरी दुकानदारों को पीटने के आरोप में मनीष कश्यप पूर्व में साम्प्रदायिक पोस्ट करने और गतिविधियों में संलिप्त रहा है। कांड दर्ज होने के बाद वह फरार है। साथ ही एक और आरोपी युराज सिंह राजपूत भी फरार है। आपको बता दें कि इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया था। अमन कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा कि मनीष कश्यप द्वारा बीएनआर न्यूज हनी नामक यूट्यूब चैनल का विडियो ट्विट किया गया था जिसमें पट्टी बांधे दो लोगों को दिखाया जा रहा है। इस ट्विट में टैग वीडियो देखने से संदिग्ध लग रहा था। इसलिए जांच की गई और वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया।
Read Also: सीएम खट्टर ने प्रदेश के पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से किया सीधा संवाद
इस मामले से जुड़े युराज सिंह पिछले तीन महीनों से नारायणपुर के एक गोलीबारी के कांड में फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। युराज सिंह राजपूत के विरुध्द तमिलनाडु के कोयंबटूर में भी फर्जी वीडियो पोस्ट करने का एक कांड दर्ज है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
