हरियाणा: खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 का आज यानी सोमवार को आखिरी दिन है। इस अवसर पर सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आज भव्य समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, सांसद रतनलाल कटारिया और मेयर कुलभूषण गोयल बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
आपको बता दें कि, इस खेल आयोजन के पदक तालिका में महाराष्ट्र 42 गोल्ड मेडल सहित कुल 110 मेडल के साथ पहले स्थान पर है। वहीं हरियाणा 41 गोल्ड मेडल सहित कुल 119 मेडल के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। तीसरे स्थान पर 22 गोल्ड मेडल के कर्नाटक व चौथे स्थान पर 17 गोल्ड मेडल के साथ मणिपुर और पांचवें स्थान पर 16 गोल्ड मेडल हासिल कर केरल ने पदक तालिका में जगह बनाई है।
Read Also – राहुल गांधी की पेशी से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सलाह, इन रूट्स से बचकर निकलें
वहीं आज खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 के आखिरी दिन अंतिम में फाइनल में कई रोमांचक मुकाबले खेले जाएगें। बता दें कि, सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आज फुटबॉल बॉयज में मिजोरम और केरल के बीच होगा फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं हैंडबॉल में आज हरियाणा की लड़कियों की टीम का फाइनल मुकाबला हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के लड़कों की टीम का फाइनल मुकाबला दिल्ली के साथ होगा।
अगर बात करें बास्केटबॉल की तो आज लड़कियों की टीम का फाइनल मुकाबला पंजाब और तमिलनाडु के बीच होगा, वहीं लड़कों की टीम का फाइनल मुकाबला पंजाब और केरल के बीच होगा। इसके साथ ही आज बॉक्सिंग में लड़के और लड़कियों के विभिन्न भार वर्गो में गोल्ड के लिए बॉक्सर लगाएंगे पंच, गोल्ड के लिए होगा मुकाबला।
मालूम हो कि, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल के अलावा यहां खो-खो भी खेला जाएगा। जिसमें आज फाइनलस में लड़कों और लड़कियों दोनों की टीमों का मुकाबला महाराष्ट्र व उड़ीसा के बीच होगा। टेबल टेनिस में भी आज फाइनल मुकाबला गोल्ड मेडल के लिए खेला जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
