LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, इनोविजन को IPO लाने की सेबी से मिली मंजूरी

LG Electronics IPO: LG Electronics India, Innovision get SEBI approval to launch IPO, LG Electronics India, LG Electronics India ipo, Innovision IPO, Innovision IPO news, sebi, sebi news, LG Electronics India ipo news, LG Electronics India ipo latest news, Innovision IPO latest news, share market, LG Electronics India, LG Electronics India IPO, Innovision, Innovision IPO

LG Electronics IPO: दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी की अनुषंगी कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड और मानव संसाधन और टोल प्लाजा प्रबंधन सेवा प्रदाता इनोविजन लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है।

Read Also: टाटा मोटर्स अप्रैल से यात्री वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी

पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और इनोविजन ने सेबी के समक्ष आईपीओ लाने के लिए दिसंबर में दस्तावेज दाखिल किए थे। दोनों को 13 मार्च और 12 मार्च को नियामक से इसके लिए मंजूरी मिली। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड की ओर से दाखिल दस्तावेज के अनुसार आईपीओ में कंपनी की मूल कंपनी 10.18 करोड़ से अधिक शेयर यानी अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी ने कुल निर्गम आकार का खुलासा नहीं किया, लेकिन मामले से परिचित लोगों ने आईपीओ का आकार 15,000 करोड़ रुपये आंका है। दूसरी ओर, इनोविजन का प्रस्तावित आईपीओ 255 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों रणदीप हुंदल और उदय पाल सिंह के 17.72 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

Read Also: महाकुंभ में अनेक अमृत निकले, पूरे विश्व ने भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए- PM Modi

इस बीच, सेबी ने प्रौद्योगिकी आधारित इंजीनियरिंग सेवा और समाधान कंपनी नीलसॉफ्ट के आईपीओ के मसौदे को बिना कोई कारण बताये 10 मार्च को लौटा दिया। कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के समक्ष दिसंबर में प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *