Agnimitra Paul: बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी को 2026 में विधानसभा चुनाव में वैसी ही हार मिलेगी जैसी हार दिल्ली में अर्विंग केजरीवाल को मिली थी।ममता बनर्जी ने कांग्रेस या किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन बनाने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि टीएमसी राज्य में 2026 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।
Read also-Entertainment: रणवीर इलाहाबादिया पर गिरी गाज, प्रशासन की सख्ती के बाद अश्लील कॉमेंट वाला एपिसोड ब्लॉक
बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा- जैसे गोवा में आए थे वैसे ही आएंगे ना, जैसे त्रिपुरा में आए थे, जैसे मेघालय में आए थे मैडम। आप तो हमारे पश्चिम बंगाल की बहन को हजार रूपए का लक्ष्मी भंडार का लालच दिखाकर वोट खरीदते हैं।गोवा में तो पांच हजार देने का वादा किये थे, उसके बाद भी गोवा की महिला आपको वोट नहीं दिया तो इतना ओवर कॉन्फिडेंस मत लाइए, जैसे आपका छोटा भाई केजरीवाल जी बोले थे न कि जब तक हम ज़िंदा हैं मोदी जी दिल्ली को दखल नहीं कर पाएंगे। हो गया ना फ़ुस्स, तो इतना कॉन्फिडेंस मत लाइए तो जवाब आपको मिलेगा पाप का घड़ा भर चुका है, अभी जवाब का पाला है तो जवाब 26 को मिलेगा ।”
Read also-Actor आयुष्मान खुराना ने सेफ इंटरनेट दिवस पर UNICEF India के साथ मिलाया हाथ