दुनिया की ऐसी इकलौती नदी जो बदलती है अपना रंग, इसकी और भी है कई खासियत-जानिए

(दीपा पाल )- Liquid Rainbow River-  दुनिया मे प्रकृति की एक से एक चीज देखने को मिलती हैं । उनमें से कुछ ऐसी चीजे होती हैं जिसे देखकर और सुनकर अंदाजा भी नही लगा सकते हैं कि प्रकृति पर ऐसी चीजें भी होती हैं । आज हम आपको एक ऐसी नदी के बारे मे बताने जा रहे हैं ।जिसका पानी हर मौसम में रंग बदलता रहता हैं । इस नदी की खास बात ये है कि पानी का रंग अलग- अलग होता हैं । इस नदी मे कई और खास बातें हैं जो शायद हर किसी को नही पता होगी ।

 नदी की खास बातें 

आपको बता दे कि ये नदी 100 किमी.लबी और 20 मीटर चौडी हैं । इस नदी को लिक्विड रेनबो’ रिवर के नाम से जाना जाता हैं । इस नदी का असली नाम कैनो क्रिस्टल्स है और ये कोलंबिया में स्थित है। साथ आपको ये भी बता देते है कि इस नदी के पानी का रंग कभी लाल, तो कभी पीला तो कभी नीला तो कभी हरा हो जाता है। और खास बात ये भी है कि यहां पर घूमने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। लेकिन यहां पर एक बार में 7 लोग से ज्यादा घूमने के लिए नहीं जा सकते और पूरे दिन में सिर्फ 200 लोग ही इस नदी को घूमने के लिए जाते हैं।

 Read also – शिवसेना सासंद प्रियंका चतुर्वेदी: हमारे सैनिक शहीद हो रहे थे और पीएम मोदी जश्न मनाने में व्यस्त थे

इस वजह से बदल जाता है इसके पानी का रंग
अब इस नदी के रंग बदलने की बात करें तो बता दें कि ये नदी जून से लेकर नवंबर तक के महीने में ही अपना रंग बदलती है। दरअसल, इस नदी में क्लैवीगैरा नाम का पौधा होता है जिसकी वजह से नदी का रंग बदलते रहता है। इस पौधे से जैसे ही सूरज की रोशनी मिलती है। वैसे ही इसका रंग हल्के लाल कलर का हो जाता है। अधिकतर दिनों में इस नदी के पानी का रंग हल्का लाल या फिर गुलाबी होता है। लेकिन कभी-कभी इस नदी का पानी हरा, नीला, पीला और बैंगनी रंग का भी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *