मुंबई: ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर इन दिनों स्ट्रीम हो रहा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का रिलयलिटी शो ‘लॉकअप’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन लॉकअप के कैदियों से जुड़ी कोई ना कोई क्लिप वायरल होती रहती है, जिसमें या तो कंटेस्टेंट अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज खोलते नजर आते हैं या फिर एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते दिखाई देते हैं। इसी बीच जेल की कैदी पायल रोहतगी से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पायल की प्रेग्रेंसी कॉम्प्लिकेशंस पर शिवम का कंमेंट
मालूम हो कि, जैसे-जैसे यह शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही इसमें हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। दरअसल, हाल ही में शो की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी ने अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं। ऐसे में अब शो में लड़ाई के दौरान शिवम शर्मा ने पायल के मां ना बन पाने की कॉम्प्लिकेशंस पर कमेंट किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पायल ने अंजली को बताया घटिया
दरअसल, सामने आए क्लिप में देखा जा सकता है कि, लॉकअप कंटेस्टेंट प्रिंस नरुला और अंजली अरोड़ा की पायल रोहतगी के साथ लड़ाई हो जाती है। इस दौरान अंजली कहती हैं कि, पायल रोहतगी शो के एक्स कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा संग झूठा अफेयर करने को तैयार हो गई थी। अंजलि ने कहा, ‘केवी के साथ अफेयर करने के लिए रेडी हो गई थी ये। यह सुपरखबरी बता कर गया है मेरे को।’ वहीं पायल अंजली के इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहती हैं कि, कितनी घटिया हो।
बौखलाई पायल ने कैदियों को दी बद्दुआ
वहीं अंजली अरोड़ा और पायल रोहतगी के बीच हो रही लड़ाई के दौरान प्रिंस नरुला कहते हैं कि, ‘यह तब की है जब करणवीर ने अंजलि को उन पर फेक क्रश करने के लिए कहा था।’ बस फिर क्या था यह सुनकर पायल बौखला जाती हैं और कहती हैं, ‘झूठे, बकवास आदमी तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। मैं अपनी मां की कसम खाकर कहती हूं मैंने यह कभी नहीं कहा।’ इसके बाद पायल सभी को गुस्से में कहती हैं, ‘मर जाओ तुम सब लोग।’
शिवम शर्मा ने पायल के लिए कही ये बात
गौरतलब है कि, पायल की इस बात पर अंजली, प्रिंस और पायल के बीच हो रही लड़ाई में शिवम शर्मा भी कूद पड़ते हैं और पायल रोहतगी को निशाना बनाते हुए कहते है कि, ‘दूसरे के बच्चों को तो तुम बद्दुआ दे रही हो कि वह जाकर मर जाए तो भगवान तुम्हें कैसे दे दे।’ बता दें कि, हाल ही में पायल ने खुलासा किया था कि वह कभी मां नहीं बन सकती हैं और इसीलिए अपने पार्टनर संग्राम सिंह के साथ रिलेशनशिप होने के बाद भी शादी नहीं कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

