मुंबई: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में लव एंगल से लेकर कंट्रोवर्सी तक का तड़का जमकर देखने को मिल रहा है। लॉकअप के कंटेस्टेंट आए दिन अपनी निजी जिंदगी से जुड़े चौकाने वाले खुलासे करते रहते हैं। इसी बीच अब शो की कैदी ‘कच्चा बादाम गर्ल’ अंजलि अरोड़ा ने शो की होस्ट कंगना रनौत के सामने अपनी जिदंगी की सबसे बड़ा राज खोला है। जिसे सुन एक्ट्रेस समेत अंजलि के फैंस तक हैरान हैं।
कैफे में सबके सामने भाई ने मारा थप्पड़
लॉकअप कैदी अंजलि अरोड़ा ने हाल ही में शो की होस्ट कंगना रनौत के सामने अपना राज खोलते हुए बताया कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। अंजलि ने खुलासा करते हुए कहा कि, जब मैं 11 वीं कक्षा में थी तब मैंने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। अंजलि ने बताया कि शुरु से ही मुझे मेरे भाई के साथ पढ़ाया गया है। मेरे भाई मेरे लिए काफी ज्यादा प्रोटेक्टिव थे। लेकिन, एक दिन जब वह मेरे साथ नहीं थे तब मैंने अपनी क्लास बंक की और एक कैफे में जाकर हुक्का पिया। लेकिन पता नहीं कैसे इस बात की जानकारी मेरे भाई तक पहुंच गई और उसने मुझे सबके सामने उस कैफे में ही थप्पड़ मार दिया।
पिता ने भी उठाया हाथ
अंजलि ने आगे बताया कि, मैंने भाई को इस बात को पापा से बताने के लिए मना किया, लेकिन फिर भी उन्होंने ये बात उन्हें बताई। जिसके बाद पिताजी ने भी उस दिन मुझे मारा और फिर घर में मेरी पढ़ाई बंद करने की बात होने लगी जिसे सुनकर मैं इतना डर गई थी की मैं अपने कमरे में गई गेट बंद किया और फिनाइल पी लिया, एक घंटे बाद मेरे भाई ने दरवाजा तोड़कर मुझे अस्पताल ले गया।
जल्द होगा लॉकअप का फिनाले
आपको बता दें कि, एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा शो लॉकअप का जल्द ही फिनाले होने वाला है। ऐसे में हर एक कैदी जीत की ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रहा है। हर जजमेंट डे पर खुद को बचाने के लिए कंटेस्टेंट अपनी निजी जिंदगी के गहरे राज खोल रहे हैं। बता दें कि, इस शो को ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

